जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है और जनता को अब सभी सरकारी योजनाओं का सीधे लाभ मिल रहा है.योगी ने कहा, 'बिचौलियों का काम अब बीजेपी की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने खत्म कर दिया है.'


प्रदेश के पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने आये योगी ने पूर्व की सपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं की गति को सपा सरकार ने धीमा कर दिया था और उनमें रुचि नहीं दिखायी थी. सपा सरकार केवल भ्रष्टाचार और लूटपाट करने में जुटी रही.


उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की संकल्पना में समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक सरकार की सारी योजनाओं को बिना भेदभाव के पहुंचाने का लक्ष्य बीजेपी सरकार ने बनाया, वह आज पूरा हो रहा है.


योगी ने कहा कि रामराज्य में ऐसा माना गया है कि समाज के सभी वर्गों के व्यक्ति सुखी थे और संपन्न थे. कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं था. ऐसी ही संकल्पना को लेकर आज बीजेपी सरकार चल रही है.


बता दें कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि धर्म, जाति, मजहब और गरीबी हटाने की बात करने वाले यह जान लें कि समाजवाद, साम्यवाद नहीं, रामराज्य से भारत चलेगा.


प्रदेश के लोगों को लगभग डेढ़ साल से 'रामराज्य' का ट्रेलर दिखा रहे संत-महंत मुख्यमंत्री ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में अब प्रदेश की सरकार समानता का भाव पैदा करने का काम कर रही है. पहली बार गरीबों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं."


उन्होंने कहा कि सरकार के धन का एक-एक रुपया यदि किसी योजना के नाम पर भेज जाए, तो वह सीधे उनके खाते में पहुंचे.


योगी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने 'गरीबी हटाओ' के खूब नारे दिए, लेकिन ईमानदारी से काम नहीं किए.1970 के दशक में कांग्रेस ने जो योजनाएं चलाईं उनका लाभ पात्रों को नहीं मिल पाया. आज सरकार ने 87 लाख परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराए. 52 लाख गरीबों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए.