जालौन: चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सजा सुनाने वाले रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज शिवपाल सिंह के घर चोरी हो गई है. चोर उनके घर से लाखों के जेवर और नकदी ले गए. यूपी के जालौन स्थित उनके घर से ये चोरी की गई.
शेखपुर खुर्द इलाके में जज शिवपाल सिंह का परिवार रहता है. रात में उनके बड़े भाई सुरेन्द्र पाल सिंह अपनी पत्नी और बहन के साथ बाहर के कमरे में सो रहे थे. चोर उनके मकान के पीछे से चढ़ते हुए नीचे उतर आए और उस कमरे में घुस गए जहां जेवर आदि रखे थे.
बीजेपी ने कश्मीर में तीन साल तक मनाई मौज, अब याद आ रही देशभक्ति: आजम खान
चोरों ने अलमारी, बक्से आदि के ताले तोड़ दिए और उनमें रखे जेवर, नकदी ले गए. सुबह सुरेंद्र पाल सिंह ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को तत्काल खबर दी. पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया और फॉरेंसिक टीम को भी. काफी देर तक डॉग स्कवायड के कुत्तों ने सुराग तलाशने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि फॉरेंसिक टीम ने कुछ चीजों को जांच के लिए जमा किया है.
यूपी से ही हो देश का अगला प्रधानमंत्री, मैं तो मुख्यमंत्री बन कर ही खुश हूं: अखिलेश यादव
जज शिवपाल सिंह के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब दो लाख के जेवर और 60 हजार की नकदी चोरी हुई है. जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा.
'46 इस्लामिक देशों ने UN में दिया योग को समर्थन, मोदी ने दिलाई दुनिया में पहचान'
गोरखपुर टेरर फंडिंग नेटवर्क का सरगना निकला 28 साल का लड़का, एटीएस ने किया गिरफ्तार