आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है. आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन बीती रात डंफर से टकरा गई. ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है.
IN PICS: यहां जानें मोदी सरकार में कब-कब हुए हैं रेल हादसे
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के इंजन और 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा बीती रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुआ है. रेलवे कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि राहत और बचाव का काम चल रहा है और रेलवे के बड़े अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जो डंपर ट्रैन से टकराया है वह रेलवे के काम में ही लगा हुआ था. बालू से भरा डंपर ट्रैक पर पलट गया था और ड्राइवर ने बिना रेलवे अधिकारियों को बताए वहां से भाग गया. इसके बाद कैफियत एक्सप्रेस इस डंपर से टकरा गई और उसके इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए.
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353
कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018
मिर्जापुर- 05442-1072, 220095, 220096, 220097
चुनार- 05443-1072, 222487, 222137, 290049
मैं हालात पर खुद नजर रख रहा हूं- सुरेश प्रभु
हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट में कहा है, ‘’मैं हालात पर खुद नजर रख रहा हूं. बचाव का काम चल रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने को कहा है. इस हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’
वहीं, इस मामले में रेलवे के डीजी अनिल सक्सेना ने बताया, ‘’कैफियत एक्सप्रेस ट्रैन जब पाता रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब वहां एक डंपर ट्रैन से टकरा गया और ट्रैन पटरी से उतर गई. घटना स्थल पर जिला प्रशासन के आलाअधिकारी पहुंच गए हैं. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कानपुक-इटावा के रेलवे स्टाफ को भी घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.’’
इसी हफ्ते उत्कल एक्सप्रेस ट्रैन हादसे में हुई थी 23 लोगों की मौत
बता दें कि बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. लेकिन शनीवार शाम 5.45 बजे खतौली-मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई. इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. दरअसल जब ये हादसा हुआ उस वक्त पटरी पर काम चल रहा था.