नई दिल्ली:  नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह पर एबीपी न्यूज के खुलासे के बाद राजनीति गर्म है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इस खुलासे पर एबीपी न्यूज़ को धन्यवाद करते हुए कहा है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तो हर तरह के भ्रष्टाचार की जांच होगी. मौर्य ने कहा भ्रष्टाचार के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार है.


बड़ा खुलासा: सीएम के चाचाओं से लेकर मामा तक पर ठेके दिलाने की सिफारिश का आरोप!


अखिलेश की सरकार में हुआ 6 लाख करोड़ का घोटाला- मौर्य


एबीपी न्यूज संवाददाता विकास भदौरिया ने खास बातचीत में मौर्य ने कहा, ‘’यूपीए की सरकार सपा-बसपा के सहयोग से थी, उस समय 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ था. मेरा मानना है कि अखिलेश यादव की सरकार में कम से कम 6 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है.’’ मौर्य ने कहा, ‘’वह घोटाला सिर्फ यादव सिंह से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि इसके लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं.’’


यादव सिंह का 'काला कारनामा' : टेंडर से पहले ही पूरा हो गया 60% काम!



बीजेपी की सरकार में सभी घटनाओं की जांच होगी- मौर्य


मौर्य ने कहा, ‘’प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने जा रही है. बीजेपी की सरकार में हर तरह के भ्रष्टाचार की जांच होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी की सरकार आने के बाद मुज़फरनगर दंगे, मथुरा कांड जैसी सभी घटनाओं की जांच होगी.’’


मौर्य ने कहा, ‘’सरकार बनने के बाद सिर्फ अखिलेश की ही नहीं बल्कि उनकी बुआ (मायावती) की भी जांच होगी.’’ मौर्य ने समाजवादी पार्टी में मचे घमासान को भ्रष्टाचार के पैसे के बंटवारे का कारण बताया.



क्या है पूरा मामला


भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे यादव सिंह को लेकर कई चौंकाने वाले सच सामने आए हैं. इस मामले को लेकर एक डायरी के जिन पन्नों में ‘सिफारिशी करप्शन’ के आरोप कैद हैं, उनसे कई राज खुले हैं.


टेंडर अलॉट होने के पहले ही 60% काम भी पूरा हो चुका था


यादव सिंह के राज में बिना टेंडर जारी हुए अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम शुरु हो गया. जब तक यादव सिंह ने तीन कंपनियों को टेंडर अलॉट किया, उससे पहले ही 60% काम भी पूरा हो चुका था. सूत्रों का कहना है कि यादव सिंह टेंडर का फॉर्म उन्हीं लोगों को देता था, जो करीबी होते थे, या जिनकी सिफारिश होती थी.


डायरी में दर्ज नाम इस वक्त सीबीआई की जांच के रडार पर हैं


एबीपी न्यूज के पास यादव सिंह से जुड़ी डायरी के जो पन्ने हैं, उनमें दर्ज नाम इस वक्त सीबीआई की जांच के रडार पर हैं. सीबीआई ने किसी को भी अभी क्लीनचिट नहीं दी है. आपको यहां ये बताना भी हमारे लिए बहुत जरूरी है कि हम जब इस पूरे सिफारिशी घोटाले के आरोपों की तफ्तीश कर रहे थे तो एक हमें एक और दस्तावेज मिला.



यादव सिंह को रिमांड पर लेकर एबीपी के खुलासों पर पूछताछ की तैयारी


जल्द ही जांच एजेंसी यादव सिंह को रिमांड पर लेकर उन्हीं खुलासों पर पूछताछ करने वाली हैं, जो आज एबीपी न्यूज ने किए हैं. एबीपी न्यूज अपनी जिम्मेदारी समझता है. इसलिए हमने यादव सिंह की डायरी में सिफारिशी भ्रष्टाचार के आरोपों में खड़े हर राजनेता का पक्ष भी जाना है.