मथुरा: कई सालों से खेती में नुकसान उठाते आ रहे प्रदेश के किसानों को उनके कर्ज़ से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल 29 दिसंबर को मथुरा में एक विशाल ‘किसान अधिकार रैली’ का आयोजन करने जा रहा है.


मथुरा में 29 दिसंबर को किया जाएगा विशाल रैली का आयोजन


पार्टी के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह भरंगर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा लोकदल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह नरवार ने मीडिया को बताया कि मथुरा में 29 दिसंबर को विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता आरएलडी के अध्यक्ष चौ. अजित सिंह करेंगे तथा जनता दल (युनाइटेड) अध्यक्ष शरद यादव एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी विशिष्ठ अतिथि होंगे.


उन्होंने कहा कि एक तरफ देश व प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. दूसरी ओर सरकार अपने ही घोषणा पत्र के वादों को मानने के लिए तैयार नहीं है. चुनाव से पूर्व बीजेपी की स्पष्ट घोषणा थी कि किसानों को लागत मूल्य की डेढ़ गुना कीमत उसकी उपज के लिए दिलाई जाएगी. लेकिन अब वाजिब समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा.


खेती की उपज के दामों में नाममात्र की बढ़ोत्तरी


रविंद्र सिंह नरवार ने बताया कि किसानों की बहुत एक और पुरानी मांग है कि एमएस स्वामीनाथन की अगुआई में बनाए गए किसान आयोग की संस्तुतियां लागू की जाएं. समय के साथ आम आदमी के उपभोग की हर वस्तु के दाम सैकड़ों गुणा बढ़ गए, लेकिन खेती की उपज के दामों में नाममात्र की बढ़ोत्तरी हुई.


आरएलडी नेताओं ने कहा कि गेहूं पर आयात शुल्क लगवाने, किसानों का 16 हजार करोड़ कर्ज तथा बिजली का बिल माफ करने आदि मांगों को लेकर यह रैली आयोजित की जा रही है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों के जुटने की उम्मीद की जा रही है.