लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भोलानाथ ने महज 181 वोटों से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक भोलानाथ ने बसपा उम्मीदवार त्रिभुवन राम को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी.

भोलानाथ को 4,88397 वोट मिले तो बसपा उम्मीदवार ने 4,88216 वोट हासिल किए. इन दोनों के अलावा बाकी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर रामचरित्र निषाद ने 1.72 लाख वोटों से जीत हासिल की थी.



उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. हालांकि 2014 से कम सीटें पार्टी को मिली हैं लेकिन फिर भी इस प्रदर्शन को शानदार माना जाएगा. 2019 में प्रदेश की 80 में से 62 सीटें बीजेपी ने जीत ली है. सके अलावा बसपा ने 10, सपा ने पांच, अपना दल-सोनेलाल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटों पर जीतती नज़र आ रही है. वहीं एनडीए भी 350 सीटों को पार कर गया है.