यूपी: ईमानदारी और सादगी से पूरे इलाके में मशहूर हैं BJP विधायक बैजनाथ रावत
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से बीजेपी के नए बने विधायक की ईमानदारी और सादगी पूरे इलाके में मशहूर है. बैजनाथ बेहद साधारण से मकान में रहते हैं. खेती करते हैं और खुद ही जानवरों को चारा खिलाते हैं.
मोदी लहर में यूपी के बारबंकी की हैदरगढ़ सीट से जीत दर्ज करने वाले बैजनाथ हैदरगढ़ की भूलभुलिया गांव के ही रहने वाले हैं. 1998 में बाराबंकी सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे. दो बार विधायक रह चुके हैं. एक बार यूपी में बिजली राज्य मंत्री भी रहे.
इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के दो बार से विधायक राम मगन को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है, लेकिन इनकी जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया.
बैजनाथ को कामयाबी तो खूब मिली लेकिन उनके पैर हमेशा जमीन पर रहे. आज भी बैजनाथ लोगों से उसी अंदाज में मिलते हैं, जैसे वो विधायक और मंत्री बनने से पहले मिलते थे. इलाके के लोग भी उनकी ईमानदारी और सादगी के कायल हैं.
बैजनाथ के मुताबिक वो तीन बार विधायक बने लेकिन तीनों बार उनका कार्यकाल कम रहा. इसलिए उन्हें काम करने का मौका नहीं मिला. अब वो चाहते हैं कि इलाके की बिजली और सड़क की खस्ता हालत को सुधारें.