नोएडा: पिछले साल 12 मई को नोएडा से चार साल की कशिश अपने घर के बाहर खेलते खेलते गुम हो गयी थी. उसके बाद उसे खोजने की काफी कोशिश हुई, लेकिन वो नहीं मिली. आज 10 महीने बीत चुके हैं लेकिन कशिश रावत अबतक नहीं मिली है.


कशिश को तलाशने के लिए देश भर में पोस्टर लगाए जाने थे. लेकिन जब एबीपी न्यूज़ की टीम जब नोएडा पुलिस चौकी पहुंची तो हजारों पोस्टर धूल खाते मिले. जब एबीपी न्यूज़ की टीम अपना कैमरा लेकर पहुंची तब चौकी के कर्मचारी पोस्टर बटोरकर अंदर रखने लगे.


चौकी पहुंची कशिश की मां सरिता रावत ने पोस्टर देखा तो उसे बटोरने लगी. सरिता ने बताया कि जब हमने पोस्टर चिपकाने के लिए मांगे तो पुलिस ने कहा कि पोस्टर हैं ही नहीं.



कशिश को तलाशने के लिए मुहीम चलाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि बहुत सारे पोस्टर हमने खुद के पैसे से छपवाए थे. लेकिन पुलिस ने कुछ दिन बाद अपनी जांच बन्द कर दी.  चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक, कबाड़ में मिले पोस्टर पुलिस ने छपवाए थे.