यूपी: लखीमपुर खीरी में भीड़ ने की दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
पीड़ित के घरवालों का दावा है कि वो लखीमपुर के पलिया इलाके में किसी के घर बकाया पैसे लेने गया था, लेकिन पैसे लौटाने के बजाए लोग उसे बांध कर बुरी तरह पीटने लगे.
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीड़ एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई करती हुई नज़र आ रही है. वायरल वीडियो के मुताबिक, दलित युवक भीड़ के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही है, लेकिन किसी को तरस नहीं आ रहा.
युवक को टायर से बांधकर लाठी और डंडों से पीटा
पीड़ित युवक का नाम महेश बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, खुद को कानून से ऊपर समझने वाली भीड़ ने पहले महेश को टायर से बांधकर लाठी और डंडों से पीटा. उसके बाद एक खंभे से बांध कर बेल्ट से मार मारकर अधमरा कर दिया. वीडियों में एक महिला भी बेल्ट से मारती हुई नजर आ रही है.
वह किसी के घर बकाया पैसे लेने गया था- पीड़ित के घरवाले
वहीं, पीड़ित के घरवालों का दावा है कि वो लखीमपुर के पलिया इलाके में किसी के घर बकाया पैसे लेने गया था, लेकिन पैसे लौटाने के बजाए लोग उसे बांध कर बुरी तरह पीटने लगे. हालाकि जो लोग महेश की पिटाई कर रहे हैं उनका दावा है कि वो किसी अनजान आदमी के घर में घुस गया था.
वजह जो भी हो अगर कोई अपराध हुआ है तो सजा देना तो कानून का काम है. इस तरह इन लोगों को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार आखिर किसने दे दिया?
यह भी पढ़ें-अयोध्या विवाद: फैसले से पहले हलचल तेज, हिंदू-मुस्लिम पक्षों को अपने-अपने हक में फैसला आने की उम्मीद
माधुरी दीक्षित स्टाइल में सान्या मल्होत्रा ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल फिर मैदान पर क्रिकेट खेलने उतरेंगे सचिन तेंदुलकर, टी-20 टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते आएंगे नजरKarva Chauth 2019: कैसे करें करवाचौथ का व्रत ? क्या है सही मुहूर्त, जानिए