यूपी कैबिनेट की बैठक में हुए 17 फैसले, फिर से होंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टेंडर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. योगी सरकार के बहुप्रतिक्षित परियोजना पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अब अधर में लटक गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. योगी सरकार के बहुप्रतिक्षित परियोजना पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अब अधर में लटक गया है.
कैबिनेट ने इस एक्सप्रेस-वे के सारे टेंडर निरस्त कर फिर टेंडर करवाने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी.
गाजियाबाद: एक करोड़ के पुराने नोटों के साथ 10 लोग गिरफ्तार, ले जा रहे थे नेपाल
उन्होंने बताया कि सरकार ने टेंडर की दरों को और कम करने के लिए टेंडर निरस्त किया है. जल्द ही नए सिरे से टेंडर जारी किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि अब शार्ट सिंगल प्रोसेस के जरिये नए टेंडर निकाले जाएंगे. इसके तहत वित्तिय एवं तकनीकी बिड एक ही साथ खोली जाएगी. इस प्रक्रिया में कुल लगभग 45 दिन का समय लग सकता है.
योगी सरकार ने केंद्र से की 'वन नेशन-वन इलेक्शन' की सिफारिश, गिनाए फायदे
हालांकि सरकार की तरफ से यह बताया गया कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के लिए वर्तमान में जो टेंडर जारी किए गए थे, उनके मुताबिक दरें 10.7 प्रतिशत तक ही पहुंच पाई थी. नए टेंडर में यह टेंडर और नीचे गिर सकते हैं, जिससे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की लागत में और कमी आने का अनुमान है.
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कुल 17 प्रस्ताव आये थे, जिन्हें अनुमोदित कर दिया गया.
हाइटेक हो रहा है बाबा विश्वनाथ का दरबार, श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलेंगी
उन्होंने बताया कि सरकार ने यूपी में बिजली की चोरी रोकने के लिए अब एंटी थिफ्ट थाने खोलने का फैसला किया है. यह यूपी के सभी 75 जिलों में खोले जाएंगे. इसके लिए अलग से पद सृजित किये जाएंगे और इसका पूरा खर्चा उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड उठाएगा.
शर्मा ने बताया कि एंटी थिफ्ट थाने में कुल 28 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिसमें एक इंस्पेक्टर, 5 उपनिरीक्षक, 11 हेड कांस्टेबल और 9 कांस्टेबल शामिल होंगे. इसमें दो कर्मचारी चतुर्थवर्ग से रखे जाएंगे.
यूपी के बागपत में मिली 5000 हज़ार पुरानी कब्रगाह, शव के साथ रथ, चूल्हे, खिलौने भी मिले
उन्होंने बताया कि इससे ईमानदार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी और बिजली की चोरी को रोकने में मदद मिलेगी. पुलिस की अपनी कार्यो में व्यस्तता ज्यादा होती है, इसीलिए अलग से यह नियुक्तियां की जा रही हैं.
शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त कैबिनेट में यूपी दुग्ध विकास नीति को मंजूरी प्रदान कर दी गई. यह नीति पांच वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी और इससे अगले पांच वर्षो में 10 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
एनडी तिवारी को छोड़ सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने खाली किए सरकारी बंगले
योगी की कैबिनेट ने संतकबीर नगर में स्थित कबीर के निर्वाण स्थल मगहर में एक अंतर्राष्ट्रीय शोध अकादमी खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इस पर कुल 2493.75 लाख रुपये का खर्च आएगा.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के आठों पैकेजों के इ.पी.सी. पद्धति पर क्रियान्वयन को लेकर निर्माणकर्ताओं के चयन के लिए प्रचलित बिड प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से बिड प्रक्रिया प्रारंभ करने के प्रस्ताव को #UPCabinet की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 5, 2018