यूपी में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई से दावतों से गायब हुआ ‘मीट’!
लखनऊ: यूपी में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से शादी की दावत का जायका बिगड़ गया है, अब बिना मीट के ही दावत खिलानी पड़ रही है. मुजफ्फरनगर में एक शादी में खाने में सब कुछ था दाल, छोले लेकिन फिर भी अवैध बूचड़खानों पर चल रहे हथौड़े ने जायका बिगाड़ दिया, क्योंकि थाली से मीट गायब हो गया.
शादी की दावत में मेहमानों का जायका न बिगड़े इसके लिए कोशिश पूरी की गई, जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया लेकिन बात नहीं बन पाई. सिर्फ मुजफ्फरनगर ही नहीं यूपी के फिरोजाबाद में भी बिना मीट के दावत का रंग फीका पड़ गया है.
आजम बोले, ‘प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में बंद हो कत्लखाने’, मुस्लिमों को दी मीट न खाने की सलाह
फिरोजाबाद में एक लड़की का निकाह था. निकाह में मीट बनने की परंपरा है, लेकिन अवैध बूचड़खाने बंद होने की वजह से बाजार से मीट गायब है. इसलिए दावत तो होगी लेकिन खाना बिल्कुल शाकाहारी होगा.
योगी सरकार के आने के बाद से ही अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. यूपी में अवैध बूचड़खाने भारी संख्या में चलाए जा रहे थे, इसलिए मीट की किल्लत हो गई है और जाहिर है जो मीट के शौकीन हैं उनका जायका बिगड़ गया है.