प्रतापगढ़: बाघराय थानाक्षेत्र में कमासिन चौराहे के पास गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह मारा गया.

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) वी पी सिंह ने बताया कि राजेश सिंह (40) कल रात तिवारीपुर गांव में एक निमंत्रण पर गया था.

वहां से वापसी के दौरान कमासिन चौराहे पर लगभग छह हमलावरों ने पहले तो उसकी कार पर बम फेंके और उसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.

सिंह ने बताया कि राजेश सिंह के साथ उसका गनर धीरज सिंह और चालक सोनू था.  हमले में जख्मी तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. बाकी दोनों घायलों को इलाज के लिए इलाहाबाद रेफर किया गया है.

उन्होंने बताया कि राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. राजेश के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.