यूपी के पीलीभीत से सामने आई बच्चा चोरी होने की सच्ची घटना, पुलिस जांच में जुटी
यूपी के पीलीभीत से बच्चा चोरी की एक सच्ची घटना सामने आई है. पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है. ये वारदात ऐसे समय में हुई है जब यूपी भर से बच्चा चोरी की अफवाहें सामने आ रही हैं.
पीलीभीत: यूपी से लगातार बच्चा चोरी की अफवाहें सामने आ रही हैं लेकिन इस बीच कुछ सच्ची घटनाएं भी हुई हैं. ताजा मामला पीलीभीत का है जहां एक बच्ची का अपहरण हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरु कर दी है.
28 अगस्त को पीलीभीत के बिलसंडा इलाके में साधु के भेष में आए एक शख्स ने बच्ची चोरी कर ली. ये घटना उस वक्त हुई जब बच्ची की मां उसे लेकर बिलसंडा सीएचसी गई थी. डेढ साल की बच्ची कुपोषण की शिकार थी और इसी कारण मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी.
सीएचसी पर कोई डॉक्टर नहीं मिला लिहाजा वह बाहर बैठी थी. इस बीच वह बच्ची को जमीन पर लेटा कर शौच के लिए चली गई. तभी वहां साधु के भेष में एक युवक पहुंचा जो बच्ची को लेकर भाग गया. बच्ची की मां काफी दूर तक दौड़ी भी लेकिन वह भाग जाने में कामयाब रहा.
एएसपी पीलीभीत रोहित मिश्रा ने बताया कि बच्चा चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरु कर दी गई है. जो हुलिया हमें बताया गया है, उसके आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.