योगी सरकार करती है 10 मिनट का दावा, 2 घंटे तक नहीं मिली गर्भवती महिला को एंबुलेँस
सहारनपुर: 10 मिनट में मौके पर हाईटेक एंबुलेंस पहुंचने का दावा करने वाली योगी सरकार में एक गर्भवती महिला को सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली. खबरों के मुताबिक गर्भवती महिला करीब 2 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करती रही लेकिन अंत में उसे प्राइवेट एंबुलेंस का ही सहारा लेना पड़ा.
योगी की एंबुलेंस में डीजल नहीं
यह सनसनखेज मामला यूपी के सहारनपुर का है, जहां एक गर्भवती महिला कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के बाहर दो घंटे तक एंबुलेंस के लिए इंतजार करती रही. हेल्थ सेंटर में एंबुलेंस थी लेकिन उसमें डीजल नहीं था. परिवार ने एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर फोन किया लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई.
योगी राज में गर्भवती महिला को नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस
यूपी के सहारनपुर की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. गगोह कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के बाहर एंबुलेंस का इंतजार कर रही रूपा नाम की इस गर्भवती महिला की पीड़ा का आप अंदाजा लगा सकते हैं.
रूपा कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में डिलीवरी के लिए आई थीं. डॉक्टरों ने जांच के बाद इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चार एंबुलेंस में से किसी में भी डीजल नहीं था.
लगातार बिगड़ती जा रही थी रूपा की तबीयत
इसके बाद रूपा के पति 102 नंबर वाली सरकारी एंबुलेंस मंगवाने के लिए दो घंटे तक फोन करते रहे लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. इधर रूपा की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. घरवालों ने किसी तरह प्राइवेट एंबुलेंस मंगाई और फिर रूपा को जिला अस्पताल पहुंचाया.
10 मिनट में मौके पर हाईटेक एंबुलेंस पहुंचने का दावा
यूपी में सरकारी एंबुलेंस सेवा की पोल खुलने के बाद अब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह जांच की बात कह रहे हैं. आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद 13 अप्रैल को सीएम योगी ने एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हाईटेक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी. सीएम योगी ने कहा था कि उनकी सरकार हर जरूरतमंद तक दस मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंचाने की कोशिश करेगी. लेकिन सीएम योगी का ये वादा पूरा होता नहीं दिख रहा.