इलाहाबाद: पोस्टरों में अभी से दिखने लगी है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की दोस्ती
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के भीतर चुनाव चिन्ह को लेकर रार मची हुई है, वहीं दूसरी ओर अभी से कांग्रेस और अखिलेश गुट वाली समाजवादी पार्टी के तार जुड़ने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. गठबंधन से पहले पहली बार मुख्यमंत्री की पत्नी व सांसद डिंपल यादव व कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी एक साथ नजर आई हैं. यूपी के गलियारों में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और यादव परिवार की बहू डिंपल यादव के नाम से पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. इन्हें इलाहाबाद शहर के सिविल लाइंस चौराहा के सुभाष चौक पर पोस्टर में साथ देखा गया है.
पोस्टर में प्रियंका-डिंपल एक साथ
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का अभी कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन इस संभावित गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अभी से उत्साहित नजर आने लगे हैं. इलाहाबाद में तो दोनों पार्टियों की संभावित दोस्ती के रंग भी पोस्टरों में नजर आने शुरू हो गए हैं.
इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तो यहां संभावित दोस्ती के दो अलग-अलग पोस्टर भी जारी कर दिए हैं. ख़ास बात यह है कि दोनों ही पोस्टरों में प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव को ख़ास तौर पर हाइलाइट किया गया है. दोनों पोस्टरों में प्रियंका और डिम्पल को एक साथ दिखाया गया है. इलाहाबाद में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक छाए इन पोस्टरों को लेकर जगह-जगह चर्चा हो रही है.
''महिलाओं का बजेगा डंका, झूठे वादों से दिलाओ निजात''
पहला पोस्टर इलाहाबाद के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला और अनिल चौधरी की तरफ से जारी किया गया है. शहर के एक इलाके में लगाए गए पोस्टर में प्रियंका और डिम्पल की बड़ी तस्वीरों के बगल में लिखा गया है : महिलाओं का बजेगा डंका. झूठे वादों से दिलाओ निजात, उत्तर प्रदेश का करो विकास. इस पोस्टर पर प्रियंका और डिम्पल के साथ ही पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ताओं ने अपनी तस्वीर भी लगाई हुई है.
दूसरा पोस्टर इलाहाबाद कांग्रेस के महासचिव हसीब अहमद ने जारी किया है. इस पोस्टर पर भी प्रियंका और डिम्पल की तस्वीरों को ख़ास तरजीह दी गई है. इस पोस्टर पर लिखा है - देश विरोधी ताकतों को उत्तर प्रदेश में रोकने के लिए हम एकजुट हैं. पोस्टर में प्रियंका और डिम्पल की तरफ इशारा करते हुए यह भी लिखा है- दीदी स्वागत है.
दोनों पार्टियों में समझौता लगभग तय
हसीब अहमद द्वारा जारी यह पोस्टर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही जारी किया गया है. इसमें प्रियंका और डिम्पल के साथ ही अखिलेश यादव, सोनिया और राहुल गांधी की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. पोस्टर लगाने वाले नेताओं का भी यही कहना है कि दोनों पार्टियों में समझौता लगभग तय है. ऐसे में इस दोस्ती का मैसेज भी हर तरफ जाना चाहिए.
गौरतलब है कि यूपी में कांग्रेस और एसपी के गठबंधन पर चर्चाएं तेज हैं. 15 जनवरी तक इस फैसले पर मुहर लग सकती है.