अयोध्या: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार दो मुस्लिम नेताओं ने आज जिला प्रशासन पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश की अवहेलना करते हुए त्रिशूल लिए एक साधू को विवादित धार्मिक स्थल पर प्रवेश की इजाजत देने का आरोप लगाया.


मिली हुई है धार्मिक चिन्ह की अनुमति


हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि साधू के पास त्रिशूल की प्रतिकृति थी और इस तरह के धार्मिक चिन्ह की अनुमति मिली हुई है.


त्रिशूल के साथ विवादित धार्मिक स्थान पर पहुंचा साधू


मुस्लिम नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व बीजेपी सांसद और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता रामविलास वेदांती और त्रिशूल लिए हुए एक साधू अभय चैतन्य को शनिवार दोपहर को विवादित धार्मिक स्थान पर जाने दिया गया.