अलीगढ़: दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर यूपी में अलीगढ़ के टप्पल में हाइवे के पास बदमाशों ने पूरी रात तांडव मचाया. टप्पल के पास फार्म हाउस में बदमाशों ने करीब पांच घंटे तक लोगों को बंधक बनाया और मारपीट की. शक इस बात का भी है कि महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद बदमाशों ने एक बस में लुटपाट की.
हाइवे पर आधी रात का आतंक
शनिवार की रात दस बजे के करीब पांच से सात की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक्सप्रेसवे से सटे जिकरपुर के एक फार्म हाउस में धावा बोल दिया. ये फार्महाउस हिमाचल के रिटायर्ड डीआईजी का है. जिस वक्त बदमाश फार्म हाउस में घुसे उस वक्त वहां केयरटेकर का परिवार मौजूद था. बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया, उनके हाथ पांव बांध दिए और करीब चार घंटे तक आतंक मचाते रहे.
महिलाओं से बलात्कार का भी आरोप
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों को पचास लाख रुपये की तलाश थी. वो बार बार कह रहे थे कि रिटायर्ड डीआईजी ने पचास लाख रुपये कहां रखे हैं. बदमाशों को पचास लाख तो नहीं मिले, लेकिन फार्म हाउस में मौजूद लोगों से जो कुछ भी मिला वो लुट लिया. फार्म हाउस के केयरटेकर ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी और अट्ठारह साल की बेटी के साथ बलात्कार भी किया. लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एक बस में भी की लूटपाट
फार्म हाउस में वारदात को अंजाम देकर बदमाश दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ गए. थोड़ी दूर पर ही दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एक बस खड़ी थी, जिसका टायर पंक्चर हो गया था. बदमाशों ने यहां भी तांडव मचाया. हथियार दिखाकर यात्रियों को धमकाया, गोली भी चलाई और लूटपाट करने लगे. लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए. एक ही रात में हाइवे पर करीब छह से सात घंटे तक अपराधी आतंक मचाते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.