इलाहाबाद: इलाहाबाद के नामी डॉक्टर और जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ए के बंसल की हत्या के विरोध में इलाहाबाद के डॉक्टर्स ने आज लगातार दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरकर अपनी नाराजगी जताई. हत्या के विरोध में आज भी कई प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स और केमिस्ट ने कुछ घंटों के लिए काम काज ठप्प रखा और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा किये जाने की मांग की.
सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने को मजबूर
इस मौके पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने डॉ बंसल मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की भी मांग की. डॉक्टर्स और केमिस्ट की सांकेतिक हड़ताल से मरीजों व उनके तीमारदारों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. नाराज़ डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कल तक डॉ बंसल के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समूचे यूपी के डॉक्टर्स सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भूना
गौरतलब है कि इलाहाबाद के नामी डॉक्टर एके बंसल को दो दिन पहले इलाहाबाद में उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून दिया गया था, जब वह हॉस्पिटल की ओपीडी में बैठकर मरीजों का चेकअप कर रहे थे. हमलावर ने उन पर कई गोलियां बरसाई थीं. इनमे दो गोली उनके सिर पर लगी थी, जबकि एक-एक गोली कंधे व पेट में लगी थी.
बेहद गुस्से में हैं इलाहाबाद के डॉक्टर्स
करीब तीन घंटे के इलाज के बाद डॉक्टर बंसल ने अपने अस्पताल के उसी ऑपरेशन थियेटर में दम तोड़ दिया था, जिसमे उन्होंने सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी बचाई थी. डॉक्टर बंसल की हत्या के बाद से इलाहाबाद के डॉक्टर्स बेहद गुस्से में हैं और वह अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.