लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को सभी मदरसों में भारत माता की जय के नारे गूंजेंगे. शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने वक्फ के अधीन आने वाले मदरसों के लिए एक सकरुलर जारी कर ऐसा करने का निर्देश दिया है.


शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बताया, "वक्फ बोर्ड के अधीन व वक्फ की जमीन पर जहां भी स्कूल, कॉलेज व मदरसे बने हुए हैं, उनमें 'भारत माता की जय' का उद्घोष किया जाएगा."

'73 प्लस' की बात करने वाले अपने आंकड़े दुरुस्त कर लें: अखिलेश यादव

हापुड़ मॉब लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया यूपी सरकार को नोटिस

उन्होंने कहा, "सभी मदरसों में 15 अगस्त को राष्ट्र गान व झंडा रोहण कराया जाए, क्योंकि 15 अगस्त आजादी के लिए जीत मिलने का दिन है और भारत की जीत का नारा 'भारत माता की जय' है."

रिजवी ने कहा कि मदरसों और स्कूलों में यह नारा जरूर लगवाया जाए, और इसके लिए सभी मुतावल्लियों और प्रबंध समितियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

नौकरी दिलाने के बहाने किया गैंगरेप, वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी

14 और 24 साल की लड़कियों के साथ रेप की घटनाओं से मुजफ्फरनगर में सनसनी

वसीम रिजवी इसके पहले भी चर्चा में आए थे. उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले मुस्लिमों को पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा था, ‘‘जो लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाने का विरोध कर रहे हैं और बाबरी मस्जिद चाहते हैं. ऐसे कट्टर मानसिकता वाले लोगों को पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए. ऐसे मुसलमानों के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है.’’