जमात-ए-इस्लामी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है: वसीम रिजवी
रिजवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें निजी ई-मेल पर जमात-ए-इस्लामी की ओर से धमकी भरा संदेश मिला है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आज दावा कि उन्हें पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी ने जान से मारने की धमकी दी है. रिजवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें निजी ई-मेल पर जमात-ए-इस्लामी की ओर से धमकी भरा संदेश मिला है.
रिजवी ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथ का पक्षधर जमात-ए-इस्लामी आतंकी वारदात में लिप्त रहता है. इस संगठन के संबंध कट्टर आतंकी सैयद सलाहुद्दीन और आतंकी संगठन अल बद्र से भी हैं.
वसीम रिजवी ने आगे बात करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय एकीकरण, हिन्दू मुस्लिम सद्भाव और मदरसों में आधुनिक शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार होने के कारण आपसी समझौते से मंदिर निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत हैं. यह बात कई चरमपंथी संगठनों को रास नहीं आ रही है.