यूपीः सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 9 की मौत, 18 लोग घायल
यूपी के सोनभद्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर आपस में दो गुटों के लोग भिड़ गए. इस दौरन 9 लोगों की मौत हो गई.
सोनभद्र (यूपी): उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. घायलों का इलाज जारी है. कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मरने वालों में 3 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं. घोरावल कोतवाली क्षेत्र में ग्राम पंचायत मूर्तिया के ग्राम उभ्भा में बुधवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बहस के बाद आपसी संघर्ष शुरू हो गया. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार चलाए जाने लगे.
घटना को लेकर CM का बयान
घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और दुख जताया है. सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द घायलों का इलाज करवाया जाए. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि डीजीपी खुद इस मामले की पड़ताल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद करें.
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, आनन फानन पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर डीजीपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था.
अखिलेश यादव ने की मुआवजे की मांग
सोनभद्र में घटी इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि दोषियों पर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करे. साथ ही मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
अखिलेश यादव ने कहा, ''अपराधियों के आगे नतमस्तक बीजेपी सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दे दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे सरकार.''
घटना को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरोपियों की धर पकड़ के लिए गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यूपी: देवरिया जेलकांड को लेकर अतीक अहमद के ठिकानों पर CBI की छापेमारी
हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर पाक रक्षा मामलों के एक्सपर्ट तारिक पीरजादा ने देखिए क्या कहा है