लखनऊ: यूपी में राजनीतिक हलचल तेज है. अखिलेश यादव के चाचा और यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज सुबह करीब 11.30 बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. शिवपाल के साथ उनके बेटे भी सीएम योगी के आवास 5 कालिदास मार्ग पर मुलाकात करने पहुंचे. कर्जमाफी के बाद योगी से विपक्ष के किसी नेता की ये पहली बड़ी मुलाकात थी.


हालांकि सीएम योगी और शिवपाल की इस मुलाकात की वजह का तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस शिष्टाचार मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि शिवपाल सीएम योगी को सीएम आवास पर पहुंचकर उनके सीएम बनने की बधाई देने पहुंचे थे.


इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव कुछ दिन पहले प्रतीक यादव के साथ योगी से मिलने पहुंची थी. इसके कुछ दिन बाद सीएम योगी अपर्णा यादव के एनजीओ की तरफ से चलाई जा रही लखनऊ में उनकी एक गौशाला देखने भी पहुंचे थे.



किसानों का कर्ज माफ करेगी यूपी सरकार


यूपी की योगी सरकार 2 करोड़ 15 लाख लघु और सीमांत किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार 30729 करोड़ रुपए का कुल कर्ज माफ करेगी. इसके साथ ही सात लाख किसान और हैं जिनका कर्ज एनपीए (नॉन पर्फॉर्मिंग एसेट) हो गया है, उन्हें भी मुख्यधारा में लाना है. इस प्रकार के किसानों का कुल 5630 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है. इस प्रकार सरकार कुल 36 हजार 359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करेगी.