बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से पुलिस स्टेशन से अवैध बालू की सप्लाई की हैरान कर देनेवाली खबर आयी है. वहां पर एक वीडियो से रेत माफियाओं और पुलिस के बीच सांठगांठ का खुलासा हुआ है.


वीडियो में देखा गया है कि ट्रक में रखा जा रहा बालू अवैध खनन से निकला है और जिस ट्रक में ये बालू रखा जा रहा है, वो एक रेत माफिया का है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिस जगह पर ये सबकुछ हो रहा है, वो बुलंशहर पुलिस स्टेशन का परिसर है.


जिस किसी ने रेत माफियाओं और पुलिस के सांठगांठ को उजागर करनेवाले ये वीडियो देखा, वो सब वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हैरान परेशान है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक शख्स ने तीन मई को बनाया है.



खबर के मुताबिक, पुलिस अवैध खनन के धंधे में लगे छोटे-मोटे लोगों के ट्रैक्टर और ट्रॉली को पकड़कर उनका बालू पुलिस स्टेशन में रख लेती है और बाद में उसी रेत को बड़े रेत माफियाओं को बेच देती है. पुलिस और रेत माफियाओं के इस सांठगांठ के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.


खास बात है कि जिस समय पुलिस स्टेशन में अवैध बालू को रेत माफिया के ट्रक में भरा जा रहा था, उस वक्त पुलिस स्टेशन में तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.