नई दिल्ली: बीजेपी नेता पिछले साल पलकों पर बिठाकर स्वामी प्रसाद मौर्य को अपने पाले में लाए थे. लेकिन लगता है कि छह महीने में ही स्वामी जी का मन डोलने लगा है. उधर खबरों की मानें तो बीएसपी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या अब एसपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी से ठनी हुई है.
बीएसपी छोड़ कर बीजेपी के हुए स्वामी प्रसाद मौर्या अब अखिलेश यादव के भी हो सकते हैं. टिकटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी नेतृत्व से उनकी ठन गई है. मौर्या अपने परिवार और अपने समर्थकों के लिए 14 टिकट मांग रहे हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें सिर्फ चार से पांच टिकट ही देने को तैयार है.
मौर्य चाह क्या रहे हैं इसको जानने से पहले जानिए मौर्य की राजनीतिक हैसियत क्या है ?
- लगातार 1996 से विधायक का चुनाव जीत रहे हैं
- अभी पडरौना से विधायक हैं
- विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं
- राज्य में कई मंत्रालय संभाल चुके हैं
- यूपी में मौर्य समाज के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं
राजनीतिक हैसियत देखने के बाद अब आप समझ गए होंगे की य़ूपी में इनके पीछे कितनी बड़ी फौज होगी. और समर्थकों की यही फौज अब मौर्य के लिए बीजेपी में मुश्किलें खड़ी कर रही है.
बीजेपी मौर्य के कितने समर्थकों को उम्मीदवार बनाएगी ये तो नहीं पता. लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य की बातों से लगता यही है कि ज्यादा दाल गलने वाली नहीं है. शायद इसीलिए नाराजगी की बात से इनकार कर रहे हैं और मीडिया को ही दोषी बता रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ ही बेटा-बेटी का भी टिकट चाह रहे हैं. बीएसपी छोड़ने के बाद मायावती ने इसी का आरोप भी लगाया था. हो सकता है बेटा-बेटी के नाम पर बीजेपी भी राजी नहीं हो रही हो और मौर्य साहेब का मन इसीलिए यहां नहीं लग रहा हो.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मौर्य चाह क्या रहे हैं और इनकी राजनीतिक हैसियत क्या है?
एबीपी न्यूज
Updated at:
18 Jan 2017 05:10 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -