एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: पहले दिन ही लगा लखनऊ मेट्रो पर ब्रेक, एक घंटे से सेवा ठप
इस मेट्रो में LMRC के MD समेत कई बड़े अधिकारी भी सफ़र कर रहे हैं. एक मेट्रो के खराब हो जाने से कई और ट्रेन भी लेट हो गई हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी. आज से मेट्रो आम जनता के लिए शुरु कर दी गई है. लेकिन पहले ही दिन मेट्रो पर ब्रेक लग गया है. तकनीकी खराबी की वजह से आज एक मेट्रो खराब हो गई. पिछले करीब एक घंटे से ये मेट्रो आलमबाग स्टेशन पर खड़ी है.
इस मेट्रो में LMRC के MD समेत कई बड़े अधिकारी भी सफ़र कर रहे हैं. एक मेट्रो के खराब हो जाने से कई और ट्रेन भी लेट हो गई हैं.
लखनऊ के लोग सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक मेट्रो का आनंद उठा सकते हैं. शुरुआती चरण में मेट्रो से ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर चारबाग तक के बीच सफर किया जा सकता है. 8.5 किलोमीटर के इस सफर में अधिकतम 30 रुपए तक चुकाने होंगे. वहीं कार्ड की सुविधा भी शुरु की गई है. ये कार्ड मेट्रो के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेंगे. स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपए देने होंगे. लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरूआत 2013 में अखिलेश यादव सरकार ने की थी. लखनऊ में क़रीब 23 किलोमीटर में मेट्रो चालने की रूपरेखा बनायी गयी, जो लखनऊ के ऐयरपोर्ट से मुंशीपुलिया इलाक़े तक चलनी है. इसके बीच में कृष्णानगर, आलमबाग़, चारबाग़, हज़रतगंज, इंदिरनगर हैं.Lucknow Metro Rail service temporarily stopped near Alambagh station due to technical glitches, on its first public run. pic.twitter.com/QSsTL6cp0V
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion