बस्ती: काले धन का खेल ऐसा चल रहा है कि यूपी के ही बस्ती में एक शख्स का फर्जी अकाउंट खोल दिया गया और उसमें लाखों रुपये भी जमा कर दिए गए.
यूपी के बस्ती में हर्रया इलाके के रहने वाले शिव शंकर को स्टेट बैंक की दक्षिण दरवाजा ब्रांच का एक लेटर मिला है, जिसमें उनका खाता खुलने की बात कही गई है. जबकि शिवशंकर ने कोई खाता खुलवाया ही नहीं.
इस लेटर में खाता संख्या से लेकर ग्राहक को धन्यवाद भी लिखा गया है. यही नहीं खाते में साढ़े तीन लाख रुपये जमा भी हो चुके हैं. लेटर मिलने के बाद शिवशंकर ने बैंक के अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फिलहाल शिवशंकर के खाते में लेनदेन पर रोक लगा दी है.
स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और वहां पर अगर किसी का फर्जी खाता खुलता है तो ये बेहद ही गंभीर मामला है. सवाल ये है कि क्या नोटबंदी के बाद काले धन वालों ने पुराने नोट खपाने के लिए शिवशंकर के नाम से फर्जी खाता खुलवा दिया.
यह भी पढ़ें
बैंक में 500-1000 के पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन आज, जानें बड़ी बातें
आज डिजि धन योजना-लकी ग्राहक योजना के लकी ड्रॉ निकालेंगे पीएम मोदी
काले धन पर छापेमारी जारी, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त
यूपी: मेरठ के गांव नगला हरेरु को PNB ने गोद लेकर बनाया कैशलेस
यूपी के फतेहपुर में युवक के जनधन खाते में जमा हुए 99 लाख रुपए