इलाहाबाद: टमाटर की आसमान छूती कीमतों को लेकर इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. पोस्टर के जरिये आरोप लगाया गया है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही इलाहाबाद समेत देश के ज़्यादातर हिस्सों में टमाटर एक सौ बीस रूपये किलो बिक रहा है.



''न खाऊंगा, न खाने दूंगा''


पोस्टर में टमाटरों के साथ लगाई गई पीएम मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा है :- महंगी सब्जी, महंगी दाल, मोदी जी ने किया कमाल. इसके बाद लिखा हुआ है :- टमाटर हुआ एक सौ बीस रूपये किलो. पोस्टर में सबसे नीचे की लाइन में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से लिखा गया है...''न खाऊंगा, न खाने दूंगा''


पोस्टर के बीचो-बीच एक तराजू भी बनाया गया है, जिसमें टमाटर के ढेर को रूपयों की पोटली पर भारी पड़ते दिखाया गया है. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही राहुल-प्रियंका और सांसद प्रमोद तिवारी को भी जगह दी गई है.


देश के ज़्यादातर हिस्सों में टमाटर का यही हाल


गौरतलब है कि पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतें पांच से छह गुना तक बढ़ गई हैं. इलाहाबाद मे टमाटर इन दिनों एक सौ बीस रूपये किलो के करीब बिक रहा है. देश के ज़्यादातर हिस्सों में टमाटर का यही हाल है. टमाटर की इस बढ़ी हुई कीमत ने लोगो के बटुए और खाने की थाली दोनो पर ही असर डाला है.


टमाटर के साथ बीजेपी नेताओं के घर पर प्रदर्शन


पोस्टर रिलीज करने वाले इलाहाबाद कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हसीब अहमद का कहना है कि वह जल्द ही टमाटर के साथ बीजेपी नेताओं के घर पर प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं पोस्टर के जरिये उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मांग की है कि बचे हुए टमाटरों को अब म्यूजियम में रख देना चाहिए, ताकि जो लोग महंगाई की वजह से टमाटर खा नही पा रहे हैं वह कम से कम उसका दीदार ही कर लें.