सीतापुर: यूपी में योगी की पुलिस को चुनौती देती एक और वारदात हुई है. यूपी के सीतापुर में कोतवाली से 400 मीटर दूर एक ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया है. हत्याकांड की खबर फैलने के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है. ये घटना यूपी सरकार की कानून व्यवस्था के मुंह पर एक और तमाचा हैं.


एक ही परिवार के तीन लोगों को सीतापुर के पॉश इलाके में गोली मार दी गई. सीतापुर के सिविल लाइन्स इलाके में सुनील जायसवाल नाम के दाल के बड़े व्यापारी मोटर साइकिल से घर पहुंचे थे. पहले से मौजूद हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें घर के बाहर घेरा लिया. बेखौफ लुटेरों ने बैग के साथ बाइक छीनने की कोशिश की.


बदमाशों और सुनील में जबरदस्त हाथापाई हुई. इसी बीच घर से पत्नी कामनी जायसवाल और बेटा ऋतिक भी घर से निकल आए. बैग और बाइक लेकर भागते लुटेरों को उन्होंने बाइक से गिरा भी दिया. पर इसके बाद बदमाशों ने तीनों को गोली मार कर ढेर कर दिया और फरार हो गए.



सीतापुर में हुए इस ट्रिपल मर्डर की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. यही वजह रही की एडीजी और आईजी भी सीतापुर पहुंचे. फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट और डॉग स्कवायड की टीम भी मुस्तैदी से जुटी रही. हालांकि जांच में इतना ही पता चला कि चार लोग मोटरसाइकल पर आए थेस जिन्होंने मुंह छिपाए हुए थे. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.



हैरत की बात ये है कि जिस जगह ये वारदार हुई वो नगर कोतवाली से सिर्फ 400 मीटर दूर है. साफ है कि बदमाशों में पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं था. जिस तरह वारदात सामने आ रही हैं उससे सवाल पूछे जा रहे हैं कि कानून का राज यूपी में कब स्थापित होगा, कब लुटेरें डरेंगे और नागरिक सुरक्षित महसूस करेंगे.