यूपी की जेलों में 4G नेटवर्क ब्लॉक करने वाला जैमर विकसित करेगी ECIL
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीआईएल) से जैमर विकसित करने को कहा है जो राज्य की जेलों में 4G मोबाइल नेटवर्क को ‘ब्लॉक’ कर सकें. हालांकि यूपी के जेल परिसरों में जैमर लगे हैं लेकिन वे 4G नेटवर्क ब्लॉक नहीं कर सकते. इससे जेल में बंद कैदी 4G फोन के जरिए अपना आपराधिक रैकेट चलाने में सक्षम होते हैं.
4G मोबाइल फोन नेटवर्क को जैम करने के लिए जैमर
आईजी (जेल) पी के मिश्र ने बताया कि ईसीआईएल से 4G मोबाइल फोन नेटवर्क को जैम करने के लिए जैमर विकसित करने को कहा गया है. पुलिस के मुताबिक इससे जेल से होने वाले अपराध पर काफी हद तक लगाम लगेगा.
यूपी की 12 जेलों में लगे हैं जैमर
आपको बता दें कि यूपी में 12 जेल हैं, जहां जैमर लगे हैं. तो वहीं 12 अन्य जेलों में जैमर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. आने वाले पांच साल में 70 जेलों में 4G जैमर सिस्टम लगा दिया जाएगा.
'बिजली जाने पर काम नहीं करते जैमर'
कुछ दशक पहले लगाये गये जैमर 2G और 3G नेटवर्क को आसानी से ब्लॉक कर देते हैं लेकिन 4G नेटवर्क के मामले में विफल हैं. ऐसे में कारागार अधिकारियों को बंदियों की गतिविधियों पर रोक लगाने में मशक्कत करनी पड़ती है. बंदी बिजली जाने के दौरान अपने मोबाइल और अन्य ‘गैजेट’ से बात कर लेते हैं क्योंकि बिजली जाने पर जैमर काम नहीं करते.