सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शब्बीरपुर कांड के संबंध में होने वाली महापंचायत को लेकर जिले के कई इलाकों में पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई. जिसमें 20 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. उपद्रवियों द्वारा एक पुलिस चौकी में भी आग लगाने की सूचना है.


महापंचायत को लेकर कई इलाकों में हंगामा


दरअसल शब्बीरपुर कांड के विरोध में दलित समाज के लोगों ने आज शहर के गांधी पार्क में महापंचायत का आयोजन करने का ऐलान किया था. लेकिन प्रशासन ने भीड़ को शहर में आने से जगह जगह रोक दिया. प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलने पर दलित समाज के प्रदर्शनकारियों ने बवाल कर दिया.


महापंचायत करने की अनुमति नहीं


प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलने से नाराज दलित समाज के लोगों ने जगह-जगह जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों ने शहर में आने वाले बेहट रोड के नाजिरपुरा में बस फूंक दी. इतना ही नहीं उन्होंने मल्हीपुर रोड पर पत्रकारों की दर्जन भर मोटरसाइकिल फूंक दी. इस दौरान पुलिस प्रशासन काफी बेबस और लाचार नजर आई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद दूबे ने बताया कि किसी भी तरह की महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गई थी.


पुलिस और भीम आर्मी के सदस्यों के बीच टकराव


भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सहारनपुर के गांधी पार्क में दलित संगठनों से जुड़े लोगों को वहां इकट्ठा कर लिया. इनका आरोप था कि प्रशासन द्वारा शब्बीरपुर के पीड़ितों को न तो मुआवजा दिया गया न ही पीड़ित लोगों के पास कुछ खाने पीने की व्यवस्था है. भीम आर्मी के आह्वान पर जब दलित लोग गांधी पार्क में एकत्र होने लगे तो पुलिस ने इन्हें वहां से खदेड़ दिया जिससे पुलिस और भीम आर्मी के सदस्यों के बीच टकराव हुआ और एक बार वहां भगदड का माहौल बन गया.


मीडिया के वाहनों को भी उपद्रवियों ने बनाया निशाना


पुलिस और दलितों के बीच टकराव की जानकारी मिलते ही जिले के कई इलाकों के दलितों ने आक्रोश में मल्हीपुर रोड पर मोर्चा लेते हुए राहगीरों से मारपीट और वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया. मीडिया के वाहनों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया और लोगों को पीटा और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.


सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी सहित कई थानों की पुलिस एवं पीएसी की टीम मौके पर पहुंची. उपद्रवियों ने पुलिस दल पर पथराव किया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया, वहां एक पुलिस चौकी में आग लगा दी.



नाजिरपुरा के पास दलितों ने लगा दिया सड़क पर जाम


इसके अलावा चिलकाना रोड पर हलालपुर के निकट बड़ी नहर के पास कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई. बेहट रोड पर साइर्ंधाम मन्दिर के पास एक बस की सवारियों को नीचे उतारकर दलितों ने बस में आग लगा दी. चकरोता रोड पर नाजिरपुरा के पास दलितों ने सड़क पर जाम लगा दिया.


उपद्रवियों ने मल्हीपुर रोड पर ठाकुर समाज द्वारा बनाये गये राजपूत भवन को भी आग के हवाले कर दिया. इनकी भीड़ ने पूरे भवन की दीवारों और गेट को तोड़कर वहां रखे सामान को आग के हवाले किया. जिले के कई इलाकों में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर निगाह रखे हुए हैं.