लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के जिलों में तेज धूप निकलने से गर्मी व उमस में काफी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.


यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, बुधवार को यूपी के कई जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी से अधिक दर्ज किया जाएगा जिससे उमस में इजाफा होगा.


राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी बोले, ‘मंदिर बनाना शुरू नहीं किया तो 2019 में हारेगी BJP’


गुप्ता के मुताबिक, बुंदेलखंड के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.


मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.


लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, कानपुर का 25 डिग्री, बनारस का 26 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 26.4 डिग्री और झांसी का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.