नई दिल्ली: पूर्वांचल का किला फतह कराने वाले योगी आदित्यनाथ को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में देखा जा रहा है. वहीं, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी सीएम की रेस में हैं. योगी चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक थे तो बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने वालों में केशव प्रसाद मौर्य की भूमिका से कोई इनकार नहीं कर सकता.
योगी आदित्यनाथ भी सीएम पद की रेस में
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. वह 1998 से सांसद हैं. योगी आदित्यनाथ 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में सांसद चुने गए. चुनाव में वो बीजेपी के स्टार प्रचारक थे. चुनाव के दौरान ही योगी को सीएम बनाने की मांग उठने लगी थी. लेकिन खुद योगी सीएम के सवाल पर कुछ कहने से बच रहे हैं. हालांकि उनके चाहने वाले उन्हें सीएम के पद पर देखना चाहते हैं. इसके लिए कही यज्ञ हो रहा है तो कहीं हवन.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले योगी की पूर्वांचल में गहरी पैठ है. राजपूत जाति से आने वाले योगी यूं तो सीएम के दावेदारों में हैं, लेकिन उनकी हिंदुत्व वाली छवि उनके सीएम बनने की राह में रोड़े डाल रही है.
केशव प्रसाद मौर्य भी सीएम पद की रेस में
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने वालों में केशव प्रसाद मौर्य की भूमिका से कोई इनकार नहीं कर सकता. सीएम बनें या नहीं लेकिन इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि नतीजों के बाद से ही केशव प्रसाद मौर्य सीएम की रेस में रहे हैं.
केशव प्रसाद के पक्ष में सबसे बड़ी बात ये है कि वो प्रदेश में बीजेपी का सबसे बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. केशव संघ से भी जुड़े रहे हैं. जिस तरह पीएम मोदी कभी चाय बेचा करते थे, उसी तरह केशव प्रसाद मौर्य ने भी घर का खर्च चलाने के लिए चाय बेची थी.
संघर्ष केशव मौर्य की जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है. पारिवारिक हो या राजनीतिक केशव ने संघर्ष भी किया और हर संघर्ष में जीतते भी रहे.
मौर्य साल 2007 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े थे. लेकिन इलाहाबाद वेस्ट सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सिराथू सीट से 2012 में समाजवादी पार्टी की लहर के बावजूद बीजेपी से जीते. 2014 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद की फूलपुर सीट से तीन लाख से ज्यादा वोट से जीते. मौर्य ने वीएचपी नेता अशोक सिंघल के साथ काफी वक्त तक काम किया.
यह भी पढ़ेंं-
खत्म होगा यूपी के CM का सस्पेंस, BJP विधायक दल की बैठक आज, मनोज सिन्हा रेस में सबसे आगे
जानें क्यों यूपी के सीएम के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं मनोज सिन्हा
गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तर प्रदेश के सीएम की रेस में हैं, लेकिन क्यों ?
यूपी में CM पद के सवाल पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, ‘जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउंगा’