लखनऊ: इस बार के बजट में योगी सरकार ने पुलिसवालों पर भी खासा ध्यान दिया है. पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए सरकार ने 204 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है जबकि 7 पुलिसलाइनों के लिए 400 करोड़ का भी प्रावधान रखा है.


बजट में 36 नए थानों के निर्माण, पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनाए जाने के लिए 700 करोड़ की व्यवस्था रखी है. साथ ही टाइप-ए और टाइप-बी आवासीय भवनों के लिए भी 700 करोड़ की व्यवस्था रखी है.


बजट में 57 फायर स्टेशनों पर आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए भी 200 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.


योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 4 लाख 80 हजार करोड़ का बजट


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार का 2019-20 के लिये 4,79,701.10 करोड़ रुपये के व्यय का बजट बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में पेश किया गया. राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुये कहा कि नया बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है.


बजट में 21,212.95 करोड़ रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गई हैं। बजट में साल 2019—20 के दौरान कुल 4,70,684.48 करोड़ रुपये की प्राप्तियां अनुमानित हैं. इनमें 3,91,734.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 78,950.80 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं.


वित्तीय वर्ष 2019—20 में 27,777.36 करोड़ रुपये की राजस्व बचत का अनुमान है. वहीं राजकोषीय घाटा 46,910.62 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है.