योगी सरकार का फैसला: मदरसों में हिन्दी, अंग्रेजी में पढ़ाई जाएंगी NCERT की किताबें
योगी सरकार ने मंगलवार को एक बहुत अहम फैसला किया. सरकार ने मदरसे में NCERT की किताबों को मंजूरी दे दी है. अब मदरसों में उर्दू और दीनी तालीम के अलावा हिन्दी और इंग्लिश माध्यम से भी पढ़ाई होगी.
लखनऊ: योगी सरकार ने मंगलवार को एक बहुत अहम फैसला किया. सरकार ने मदरसे में NCERT की किताबों को मंजूरी दे दी है. अब मदरसों में उर्दू और दीनी तालीम के अलावा हिन्दी और इंग्लिश माध्यम से भी पढ़ाई होगी.
यूपी के ऊर्जा मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अभी मदरसों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और कंप्यूटर जैसे विषयों की पढ़ाई नहीं होती है. सरकार को राज्य मदरसा बोर्ड ने सुधारों के प्रस्ताव दिया था जिसे मान लिया गया है.
चर्चित IAS बी चन्द्रकला पर चलेगा मुकदमा, गलत फैसला करने का आरोपउन्होंने कहा कि कंप्यूटर, गणित और विज्ञान जैसे विषयों की जानकारी के लिए जरूरी था कि हिन्दी और अंग्रेजी में इन विषयों की किताबें भी उपलब्ध कराई जाएं. उर्दू, अरबी और फरसी के अलावा हिन्दी और अंग्रेजी सीखने से बच्चों का विकास होगा.
योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले कहा था कि मदरसों को आधुनिक बनाना होगा. उन्होंने कहा था कि मदरसों को बंद करने से मुस्लिम समुदाय का भला नहीं हो सकता. मदरसों को आधुनिक बनाया जाना समय की मांग है. ऐसा ही संस्कृत स्कूलों को भी होना चाहिए.