लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का 2019-20 के लिये 4,79,701.10 करोड़ रुपये के व्यय का बजट बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में पेश किया गया. राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुये कहा कि नया बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है. बजट में 21,212.95 करोड़ रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गई हैं.


बजट में वर्ष 2019-20 के दौरान कुल 4,70,684.48 करोड़ रुपये की प्राप्तियां अनुमानित हैं. इनमें 3,91,734.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 78,950.80 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 27,777.36 करोड़ रुपये की राजस्व बचत का अनुमान है. वहीं राजकोषीय घाटा 46,910.62 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है.


- डेयरी योजना के लिए 264 करोड़ का बजट


- विधायक निधि के निए 1209 करोड़ का बजट


- निशुल्क बोरिंग के लिए 55 करोड़


- किसानों को आय दोगुनी करने पर देंगे ध्यान


- तैंतीस लाख गन्ना किसानों को भुगतान किया


- मतस्य पालन के लिए 25 करोड़


- बुंदेलखंड पेयजल योजना के लिए 3 हजार करोड़


- स्वच्छ मिशन ग्रामीण को 6 हजार करोड़


- मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा


- पिछली बार के मुकाबले 12 फीसदी बढाया गया बजट


- 750 नए पंचायत भवन बनाए जाएंगे


- बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाने के एलान


- 22 हज़ार 212 करोड़ 95 लाख की नई परियोजनाओं बजट में सम्मलित को किया गया है.


- संस्कृति विभाग में मथुरा वृंदावन के मध्य ऑडोटोरियम के निर्माण हेतु 8 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित


- सार्वजनिक रामलीला स्थलों में चारदीवारी निर्माण हेतु ₹50000000 की व्यवस्था प्रस्तावित


- वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण हेतु एक करोड रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित


पर्यटन विभाग


उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं हेतु 125 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित


अयोध्या में प्रमुख पर्यटन स्थलों के समेकित विकास हेतु 101 करोड़ रुपए की व्यवस्था


गढ़मुक्तेश्वर के पर्यटक स्थलों की समेकित विकास हेतु ₹27 करोड़ की व्यवस्था


पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन हेतु 70 करोड रुपए तथा प्रो पुआर टूरिस्ट के लिए ₹50 करोड़ की व्यवस्था


वाराणसी में लहर तारा तालाब कबीर स्थल एवं गुरु रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित


प्रयागराज में ऋषि भरद्वाज आश्रम का विकास किया जाना प्रस्तावित


अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना हेतु 942 करोड रुपए की व्यवस्था


अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकरण हेतु 459 करोड़ की व्यवस्था


आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरा बजट पढ़ सकते हैं- Budget-Hindi


बजट विशेष


अयोध्या के पर्यटन स्थलों के लिए 101 करोड़


काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 207 करोड़


ब्रिज तीर्थ के लिए 125 करोड़


मथुरा वृन्दावन के बीच मे ऑडिटोरियम के लिए 8 करोड़ 38 लाख


सार्वजनिक रामलीला मैदानों में बाउंडरी बनाने के लिए 5 करोड़


वृन्दावन शोध संस्थान के लिए 1 करोड़


काशी हिन्द विश्विद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 16 करोड़


नगर विकास


प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु 5156 करोड रुपए की व्यवस्था


अमृत योजना हेतु 22 सौ करोड़ की व्यवस्था


स्मार्ट सिटी मिशन योजना हेतु दो हजार करोड़ की व्यवस्था


स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना हेतु 15 00 करोड़ रुपए की व्यवस्था


मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास हेतु 426 करोड रुपए की व्यवस्था


पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना हेतु 200 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था


नियोजन


बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए वर्ष 2019 - 20 में रुपए 810 करोड़ की व्यवस्था


त्वरित आर्थिक विकास योजना के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था


बेसिक शिक्षा


समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18485 करोड़ की व्यवस्था


मध्याह्न भोजन कार्यक्रम हेतु 2275 करोड़ की व्यवस्था


प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अवस्थापना सुविधाओं विकास हेतु 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क 1 जोड़ी जूता, 2 जोड़ी मौजा एक स्वेटर उपलब्ध कराए जाने हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था


प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण हेतु 40 करोड़ की व्यवस्था


वन टांगिया ग्रामों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना हेतु 5 करोड़ की व्यवस्था


वित्तीय वर्ष दो हजार 2019- 20 में स्कूल बैग वितरण हेतु 110 करोड़ रुपए की व्यवस्था