एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: आदित्यनाथ योगी पहली नवरात्र को करेंगे सीएम आवास में प्रवेश
लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास में सीएम आदित्यनाथ योगी के गृह प्रवेश का वक्त तय हो गया है. योगी लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग के बंगले में नवरात्र के पहले दिन दोपहर सवा बारह बजे के पहले गृह प्रवेश करेंगे. इस बार चैती नवरात्र की शुरुआत 28 मार्च से हो रही है यानि आदित्यनाथ योगी 28 मार्च को दोपहर सवा 12 बजे के पहले पांच कालिदास मार्ग के बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे.
योगी की शक्ति पूजा: नवरात्र में नौ दिनों तक अन्न नहीं खाते आदित्यनाथ
सीएम आवास पर पुजारियों ने की पूजा
मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी अभी मुख्यमंत्री आवास में नहीं रह रहे हैं. फिलहाल वीवीआईपी गेस्टहाउस ही लखनऊ में योगी का ठिकाना है. बीती 20 मार्च को सीएम आवास पर पूजा करने के लिए पुजारियों की एक टीम गोरखपुर से लखनऊ पहुंची थी. जहां पुजारियों ने मैन गेट पर शुभ-लाभ लिखकर पूजा शुरू की थी.
यूपी में थानों और पुलिस चौकियों में चलेगा स्वच्छता अभियान, हर शुक्रवार पुलिसवाले करेंगे सफाई
आदित्यनाथ योगी के जीवन का अहम हिस्सा है पूजा पाठ
पूजा पाठ आदित्यनाथ योगी के जीव का अहम हिस्सा है. गोरखपुर के मठ में भी उनके दिन की शुरुआत पूजा पाठ से ही होती थी. गोरखनाथ मंदिर से यूपी की राजधानी लखनऊ का सीएम आवास. योगी आदित्यनाथ का अब ठिकाना बदल चुका है. अब उन पर राज्य की जिम्मेदारी है. पुजारी को उम्मीद है कि अगर शुरुआत पूजा-पाठ से होगी तो कल्याण सबका होगा.
नवरात्र में नौ दिन तक अन्न नहीं खाते योगी
पीएम मोदी की तरह सीएम योगी भी नवरात्र के दौरान नौ दिन का व्रत रखते हैं. आज के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आध्यात्म से गहरा नाता है, वो महंत भी है. वैसे तो पूजा पाठ उनकी दिनचर्या का हिस्सा है, लेकिन नवरात्र के समय इसका खास महत्व होता है. पूरे नौ दिन तक योगी नवरात्र का व्रत रखते हैं और इस दौरान वो अन्न नहीं खाते.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion