एक्सप्लोरर
Advertisement
नौकरशाही पर सख्त हुई योगी सरकार लेकिन कई चुनौतियां अभी भी हैं सामने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन मोड में चल रहे हैं. एक के बाद एक भ्रष्ट और लापरवाह सरकारी कारिंदों को बर्खास्त कर रहे हैं. प्रतापगढ़ और संभल के एसपी पर गाज गिराना इसका उदाहरण भर है.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन मोड में चल रहे हैं. एक के बाद एक भ्रष्ट और लापरवाह सरकारी कारिंदों को बर्खास्त कर रहे हैं. प्रतापगढ़ और संभल के एसपी पर गाज गिराना इसका उदाहरण भर है. इससे पहले फतेहपुर और गोंडा के जिलाधिकारियों को भी निलंबित किया गया था.
पिछले काफी वक्त से बीजेपी के नेता और विधायक ये शिकायत करते रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन उनकी बातें नहीं सुन रहे हैं. विधायकों ने आरोप लगाया था कि लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं लेकिन तहसील और थानों में उनकी नहीं सुनी जा रही.
एक के बाद एक बीजेपी विधायकों ने ऐसे ही आरोप लगाए थे और इस वजह से सरकार पर ही सवाल खड़े होने लगे थे. लेकिन अब लगातार निलंबन की कार्रवाई करके शासन ने संदेश देने का प्रयास किया है.
नहीं सुधर रही पुलिस
यूपी पुलिस इन दिनों अपनी इमेज को लेकर काफी सजग नजर आ रही है. पुलिस ऑपरेशन क्रैकडाउन भी चला रही है और लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दे रही है. यूपी पुलिस के ट्विटर पर देखें तो लगता है जैसे पुलिस महकमे में रामराज्य आ गया है.
लेकिन दूसरी ओर मथुरा और बुलंदशहर से सामने आए मामलों ने पुलिस विभाग में चल रहे पैसे के खेल को उजागर कर दिया है. बुलंदशहर में एक थानेदार की चैट वायरल हुई है तो मथुरा में एक कोतवाल की ऑडियो वायरल हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement