इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए योगी सरकार एक और बड़ा कदम उठाने वाली है. यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह "जैकी" ने कहा है कि योगी सरकार जेलों के अंदर से होनी वाली 4जी कॉल का तोड़ ढूंढ रही है, क्योंकि जैमर लगाकर केवल सामान्य कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है, इंटरनेट कॉल को नही.
फोन के जरिए अपना नेटवर्क न चला सकें अपराधी
आपको बता दें कि योगी सरकार ने जेलों से चलने वाली माफिया नेटवर्क के खिलाफ बड़ी करवाई के तौर पर सूबे से सभी बड़े माफिया और अपराधियों को दूर की जेलों में तबादला किया था लेकिन इसपर नियंत्रण के लिए ये भी जरूरी है कि अपराधी फोन के जरिये अपना नेटवर्क न चला सकें, जिसके लिए सभी जेलों में जैमर तो लगाए गए इसके बाद भी जेल से आपराधिक गतिविधियों के संचालन की खबरें आती रही.
4G कॉल के जरिए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं क्रिमिनल
जांच करने पर पाया गया कि जेल में बंद अपराधी कई बार जेल कर्मचारियों की मदद से 4जी कॉल के जरिये आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जेल मंत्री का कहना है इसको लेकर योगी सरकार गंभीर हो गयी है और जल्द ही इसका तोड़ भी ढूंढ लिया जाएगा.
जेलों में बनवाए जा रहे हैं नए बैरक
इलाहाबाद में बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे जेल मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि जेल में तय सीमा से कई गुना ज्यादा कैदियों के होने की वजह से जेल प्रशासन और कैदियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसके समाधान के लिए सरकार यूपी में कई ज़िला जिलों का निर्माण करवाने जा रही है और जेलों में नये बैरक भी बनवाये जा रहे हैं. साथ ही ऐसे सभी कैदी जिनकी उम्र सत्तर साल से ज्यादा है और पंद्रह साल से अधिक समय से जेलों में बंद है उनके रिहाई के लिए भी पहल करने जा रही है.