नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव-2017 में अपनी किस्मत आजमा रहे 311 मौजूदा विधायकों की पूंजी में 2012 की तुलना में 82 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस बात का खुलासा इन विधायकों द्वारा निर्वाचन आयोग में जमा कराए गए हलफनामे के विश्लेषण से हुआ है.


विधायकों की पूंजी में औसतन 2.84 करोड़ का इजाफा


एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा किए सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 के बाद 311 विधायकों की पूंजी में औसतन 2.84 करोड़ का इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा 64 करोड़ रुपये की वृद्धि मुबारकपुर के बहुजन समाज पार्टी के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू की पूंजी में हुई है.


उनके अलावा बीएसपी के ही सुआर विधानसभा से विधायक नवाब काजिम अली खान की पूंजी इस दौरान 41 करोड़ रुपये बढ़ गई, वहीं माहोली से समाजवादी पार्टी के विधायक अनूप कुमार की पूंजी में 35 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है.


2012 में 56 करोड़ रुपये थी काजिम अली खान की पूंजी 


2012 में जमाली की कुल पूंजी 54 करोड़ रुपये थी जो अब 118 करोड़ रुपये हो चुकी है. काजिम अली खान की पूंजी 2012 में 56 करोड़ रुपये थी जो अब 97 करोड़ रुपये हो चुकी है. अनूप कुमार की पूंजी 2012 में छह करोड़ रुपये थी जिसमें 525 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह अब 42 करोड़ रुपये हो गई है.


पार्टी के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा वृद्धि अपना दल (सोनेलाल) के हिस्से में हुई है. 2012 में अपना दल (सोनेलाल) की पूंजी महज पांच लाख रुपये थी जो अब सात करोड़ रुपये हो चुकी है.


पीस पार्टी की पूंजी में 82 प्रतिशत की गिरावट


दलगत स्थिति देखें तो एसपी की पूंजी में 99 फीसदी, बीएसपी की पूंजी में 92 फीसदी, लोक दल की पूंजी में 88 फीसदी, भाजपा की पूंजी में 62 फीसदी और कांग्रेस की पूंजी में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि वहीं पीस पार्टी की पूंजी में 82 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई है.