देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. शुक्रवार को दो महिला पुलिसकर्मी समेत 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 13 मामले ऊधम सिंह नगर जिले से सामने आए हैं, जबकि दो केस देहरादून जिले से हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार हो गया है. हालांकि, 65 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक राज्य में 36 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


ऊधम सिंह नगर में निकले 13 नए मरीज


ऊधम सिंह नगर जिले में 13 नए मरीज मिले हैं. जहां के काशीपुर में दो महिला पुलिसकर्मियों के अलावा 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये दोनों पुलिसकर्मी आईआईएम क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थी. नौ पॉजिटिव केस में चार महिलाएं और पांच पुरुष संक्रमित हैं. इसके अलावा जसपुर और सितारगंज में भी एक-एक केस निकला है.


देहरादून कोरोना अपडेट


देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अबतक 651 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 137 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या 20 हो गई है.


बागेश्वर में निकले 6 नए केस


बागेश्वर जिले में दो दिन से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस हफ्ते कोविड के 15 मामले निकले हैं. अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 74 हो गई है. जो 6 नए मरीज निकले हैं, उनमें तीन की ट्रैवल हिस्ट्री गुड़गांव, दो की दिल्ली और एक की हरियाणा बताई जा रही है. ये सभी पहले से संस्थागत क्वारंटाइन थे. सभी छह मरीजों को कोविड अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया गया है. जिले में अब कुल सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 है.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड: बिना मास्क वालों के घर पहुंचेगा ऑनलाइन चालान, जल्द तैयार होगा नया फॉर्मेट


उत्तराखंड: आपदा के वक्त जल्द पहुंच सकेगी मदद, ग्रामीणों को सैटेलाइट फोन देने की तैयारी में सरकार