देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1985 हो गई है. इनमें से 1230 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि अभी भी राज्य में कोरोना के 717 एक्टिव केस हैं. वहीं, उत्तराखंड में अभी तक 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.


आज का जिलावार आंकड़ा




  • अल्मोड़ा 14

  • देहरादून 08

  • नैनीताल 08

  • पौड़ी 01

  • टिहरी 09

  • रुद्रप्रयाग 02

  • उत्तरकाशी 01


अल्मोड़ा में निकले 14 नए केस


अल्मोड़ा जिले में बुधवार को निकले सभी 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. इनमें से  12 लोग दिल्ली से आए थे, जबकि दो की ट्रैवल हिस्ट्री नोएडा बताई जा रही है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 हो गई है.


रुद्रप्रयाग में दो नए केस


रुद्रप्रयाग जिले में दो और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों ही स्थानीय व्यक्ति हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है और दोनों को आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 48 हो गई है.


यह भी पढ़ें:


हरिद्वार: समय पर नहीं पहुंची डॉक्टर, नर्सों ने ही कर दिया गर्भवती का ऑपरेशन, नवजात की हुई मौत