उत्तराखंड सरकार का ऐलान, काम के दौरान संक्रमण से मौत पर कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को देगी 10 लाख का मुआवजा
उत्तराखंड सरकार ने सीएम रिलीफ फंड से ₹10 करोड़ चिकित्सा विभाग को सौंपे. कोरोना वॉरियर्स का इलाज के दौरान खर्चा भी उठाएगी उत्तराखंड सरकार.
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे आगे मोर्चा ले रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि अगर किसी कोरोना वॉरियर की ड्यूटी के दौरान संक्रमण से मौत हो जाती है तो सरकार उसके परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मीडियाकर्मियों को भी इसके अंतर्गत रखा गया है.
उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों और सभी कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. अगर कोई कोरोना योद्धा कोरोनोवायरस की ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा देता है तो यह मुआवजा उसके परिजनों को दिया जाएगा. राज्य के वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि मीडियाकर्मियों के लिए भी यही मुआवजा लागू होगा.
राज्य के वित्त सचिव ने कहा कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी या मीडियाकर्मी वायरस से संक्रमित होते हैं तो उनके उपचार का खर्च भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रूपये राज्य के चिकित्सा विभाग को ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इन रूपयों का उपयोग कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए किया जाएगा.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कारण 35 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है. इसके अलावा 5 लोगों को कोराना वायरस के संक्रमण से रिकवर भी किया जा चुका है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक किसी भी शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत नहीं हुई है. वहीं देश में अब तक 5865 लोग कोेरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके कारण 169 लोगों की मौत भी हो गई है.