उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमण नहीं, रिपोर्ट में हुई पुष्टि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिये राहत की खबर है. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
![उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमण नहीं, रिपोर्ट में हुई पुष्टि Uttrakhand chief minister Trivendra singh rawat report confirm no coronavirus infection उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमण नहीं, रिपोर्ट में हुई पुष्टि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/18154650/breaking-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री रावत की जांच रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हैं.
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और इस दौरान उनके राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के बाद मचे हडकंप के बीच मुख्यमंत्री रावत ने अपनी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था.
इससे पहले, महाराज, उनकी पूर्व कैबिनेट मंत्री पत्नी अमृता सहित कई परिजनों और स्टॉफ समेत 22 व्यक्तियों की रविवार 31 मई को आयी जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने का पता चला था जबकि इसके दो दिन पहले वह मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे.
प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने, हांलांकि, स्पष्ट किया था कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल मंत्री, महाराज के नजदीकी संपर्क में न होने के कारण कम रिस्क वाले संपर्क के अंतर्गत आते हैं और इसलिए वे अपना कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं और उन्हें पृथक किए जाने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री रावत व अन्य सभी मंत्री एहतियातन स्वयं ही आइसोलेशन में चले गये.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी, पांच जून से भारी बारिश और 21 जून तक मानसून की दस्तक का अनुमान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)