यूपी: नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में घुस रही उज्बेक महिला गिरफ्तार, खुद को बता रही थी कश्मीरी पंडित
यूपी के महाराजगंज में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुस रही उज्बेकिस्तान की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला का वीजा और पासपोर्ट फर्जी पाया गया है.
महाराजगंज, (एजेंसी के इनपुट से). फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही उज्बेकिस्तान की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. सोनौली इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि उज्बेकिस्तान की 34 वर्षीय महिला नर्गिज्खोन अप्तामुरोदोना नेपाल से भारत आ रही थी. उसे रविवार शाम को सोनौली स्थित इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा. महिला के पासपोर्ट और वीजा फर्जी पाये गये.
सिंह ने बताया कि विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-420 और विदेशी कानून की धारा-14 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रकरण के बारे में खुफिया ब्यूरो को सूचित कर दिया गया है.
खुद को कश्मीरी पंडित बताया
जब इस महिला के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि साल 2008 में उज्बेकिस्तान की महिला दिल्ली पहुंची थी. आब्रजन अधिकारी ने बताया कि पंजाब के जालंधर निवासी सरबजीत कुमार से महिला ने शादी कर ली. पांच साल का उसका बेटा भी है. लॉकडाउन से पहले भारतीय नागरिक बनकर महिला नेपाल गई थी. वर्ष 2019 में उसका पास अवैध हो गया है. इसके बाद भी वह खुद को कश्मीरी पंडित बताकर भारत में इंट्री कर गई। आब्रजन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एसओ सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि उज्बेकिमानी महिला को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें.