मेरठ:  उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा हो गया. दरअसल, महापौर के शपथग्रहण समारोह के दौरान वंदे मातरम हुआ. इस दौरान निगम के कमिश्नर और सभासद राष्ट्रगीत के सम्मान में खड़े हो गए लेकिन मेयर सुनीता वर्मा मंच पर बैठी रहीं. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया.


हंगामा इतना बढ़ा कि समारोह स्थल टाउन हॉल के बाहर भाजपाइयों ने बसपा के पोस्टर फाड़ दिए. महिला पार्षदों ने भी जमकर नारेबाजी की. बड़ी मुश्किल से मौके पर मौजूद पुलिस हालातों को काबू में कर सकी. कार्यक्रम स्थल के अंदर घुसने के लिए भाजपाइयों की अधिकारियों से भी नोकझोंक हुई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के शुरु होते ही बीजेपी के पार्षद खुद खड़े होकर वंदेमातरम गाने लगे.

इस दौरान बसपा की मेयर सुनीता वर्मा कुर्सी से खड़ी नहीं हुई. जैसे ही बीजेपी के पार्षदों ने वंदेमातरम खत्म किया, उसके बाद बीजेपी पार्षद और नेता मोदी और योगी के समर्थन में नारे लगाने लगे. मौके पर मौजूद अफसरों ने हंगामा कर रहे पार्षदों कोकिसी तरह समझा-बुझा कर शांत किया जिसके बाद ही महापौर और पार्षदों शपथ-ग्रहण कराई जा सकी.

इस हंगामे पर बसपा महापौर सुनीता वर्मा ने कहा कि संविधान में वंदेमातरम का उल्लेख नहीं है. सदन में वहीं होगा, जो संविधान में लिखा होगा. मेरठ नगर निगम बोर्ड में पार्षदों की संख्या 90 है. इनमें बीजेपी के 36, बसपा के 28, सपा के 4,कांग्रेस के 2, रालोद और एमआईएम के एक-एक पार्षद जीत कर आये हैं.