यूपी में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार की गईं एकता शेखर और उनके पति रवि शेखर को जमानत मिल गई है. रिहा होते ही एकता अपनी बेटी चंपक से मिलीं. एकता के पति को शाम तक रिहा कर दिया जाएगा.


वाराणसी के बेनियाबाग इलाके में प्रदर्शन के दौरान डेढ साल की बच्ची चंपक की मां एकता और पिता रवि सहित 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जेल से निकलने के बाद एकता ने कहा- चंपक मेरे दूध पर निर्भर है, मुझ हर सेकेंड उसकी चिंता रही, ये मेरे लिए काफी मुश्किल वक्त था.


जनवरी 2020 में नेटफ्लिक्स, प्राइम और हॉटस्टार पर दिखने वाली हैं ये कमाल की सीरीज


19 दिसंबर को बेनियाबाग इलाके में जुलूस निकाला गया था और आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे. इसी मामले में एकता और रवि को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने मर्सी के आधार पर एकता को जमानत दे दी.


सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया दिल को छू लेने वाला ये वीडियो, आपने देखा क्या?


एकता ने रिहा होते ही बच्ची को गले लगा लिया और बच्ची भी उन्हें देखते ही खुश हो गई. ये एक भावुक कर देने वाला नजारा था. एकता ने कहा कि मेरी बच्ची बहुत छोटी है और मेरे दूध पर ही निर्भर है. उसकी तबियत भी खराब हो गई थी. मुझे हर सेकेंड जेल में उसी की चिंता थी.


प्रियंका गांधी ने कही ये बात


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा था- भाजपा सरकार ने नागरिक प्रदर्शनों को दबाने के लिए ऐसी अमानवीयता दिखाई है कि एक छोटे से बच्चे को मां-बाप से जुदा कर दिया है. चंचल की तबीयत खराब हो गई है लेकिन भाजपा सरकार की खराब नियत पर कोई असर नहीं पड़ा है. चंचल के माता पिता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के चलते जेल में हैं. इस सरकार का नैतिक कर्तव्य है कि वह इस बच्चे की बेगुनाह माँ को घर जाने दे.