वाराणसी (नितीश कुमार पाण्डेय). वाराणसी के आसमान में टिड्डियों का पहरा लगा तो काशी के किसान दहशत में आ गए हैं. वाराणसी प्रशासन पहले से एलर्ट था लेकिन टिड्डियों के आते ही प्रशासन सावधान हो गया. इसके साथ ही रात को टिड्डियों के खिलाफ ऑपरेशन टिड्डी चलाने की बात कही गयी.


आसमान में टिड्डियां जमीन पर सतर्कता
सुबह लगभग 10 बजे आसमान में टिड्डियां दिखीं तो प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया, अधिकारियों के फोन बजे और घण्टियां गांव में तैनात महकमे की बजने लगी. सतर्क रहने के निर्देश के साथ ही रात को अभियान चलाने की तैयारी रखने का आदेश मिला.


आज रात काशी में ऑपरेशन टिड्डी चलाने की तैयारी
काशी में टिड्डी दल को निष्क्रिय करने के लिए आज ऑपरेशन टिड्डी चलाने की तैयारी है. वाराणसी के जिलाधिकारी खुद इस ऑपरेशन को धार देंगे लेकिन वाराणसी में मौजूद टिड्डियों के तीन दल कहां ठहराव लेंगे इसके बाद जगह का चयन होगा. प्रशासन ने टिड्डियों की उड़ान पर अपनी पैनी निगाह रखी है. ऑपरेशन टिड्डी के लिए कृषि विभाग तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों को एलर्ट कर दिया गया है, अगर टिड्डी दल वाराणसी के गांव में रुका तो आज रात दस बजे से भोर चार बजे तक अभियान चलाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से छिड़काव करके ,मशीन से छिड़काव करके थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने की तैयारी है.


वाराणसी के गांवों में पहले से जारी था एलर्ट
टिड्डी दल के सोनभद्र के रास्ते वाराणसी में प्रवेश की संभावना को देखते हुए पहले से एलर्ट जारी कर दिया गया था. गांवों में लेखपाल के साथ अधिकारियों को भी व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश दे दिए गए थे. पहले अधिकारी गांव-गांव घूमकर किसानों से बातचीत कर रहे थे और उन्हें ट्रेंड भी कर रहे थे.


किसानों के लिए टिड्डी समस्या कोई नई नहीं
हालांकि टिड्डियों को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी में है, लेकिन किसानों की माने तो टिड्डियां पहले भी आती थीं और उन्हें ग्रामीण तरीके से शोर आदि करके भगा देते थे. किसानों ने भी टिड्डियों को भगाने की घरेलू तैयारी कर रखी थी. किसान इंद्रदेव की माने तो थाली बजाकर टिड्डियों को भगाएंगे इतना ही नहीं उन्हें चौतरफा घेरेंगे और पुरातन तकनीक के साथ नई तकनीक को जोड़कर टिड्डियों के हमले को नाकाम कर देंगे.


ये भी पढ़ें.


यूपी: कौशांबी से आई दिल दुखाने वाली तस्वीर, बार-बार खाना मांगने पर किसान ने अपने ही बेटे को जंजीर से जकड़ दिया