यूपी: वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, पांचवी बार बदली रोजाना होने वाली गंगा आरती की जगह
तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थान इस साल पांचवी बार बदलना पड़ा. पानी इतना ज्यादा है कि घाट की चौखट तक दिखाई नहीं दे रही.
वाराणसी: वाराणसी में गंगा नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण दशाश्वमेध घाट पर रोजाना होने वाली गंगा आरती की जगह एक बार फिर से बदल दिया गया है. घाट के चौखट की बजाय अब आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर की जा रही है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण शाम की गंगा आरती की जगह में पांचवी बार परिवर्तन किया गया है.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा का जलस्तर इतना तेजी से बढ़ रहा है कि घाट पर गंगा आरती हो पाना संभव नहीं है. इसलिए यह इस वर्ष पांचवी बार गंगा आरती का स्थल बदलना पड़ा और अब इसे गंगा सेवा निधि कार्यालय के ऊपर के छत पर किया जा रहा है. सुशांत ने कहा कि आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नावो का संचालन बंद कर दिया है. गंगा में तेज गति से बढ़ रहे जलस्तर के कारण एक घाट का दुसरे घाट से आपस में संपर्क भी पूरी तरह टूट गया है.
महाराष्ट्र से आये पर्यटक विशाल गायकवाड ने कहा कि जब मैं पहले यहां आया था तो आरती नीचे होती थी, आज यह छत पर हो रही है. तेज बारिश से बहुत दिक्कत हो रही है. गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि यहां खड़ा भी नहीं हुआ जा सकता.
प्रयागराज से गंगा आरती देखने आए हेमंत मिश्रा ने कहा कि आरती के बारे में बहुत सुना था. आरती देखने को मिली पर काफी दिक्कतों से आरती हो पा रही है. उन्होंने कहा कि जैसी भव्यता सुनकर आरती देखने आया था वैसी आरती नहीं देख पा रहा हूं. लेकिन फिर भी आरती देखने की खुशी हेमंत के चेहरे से साफ झलक रही थी.
बता दें कि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडबल्यूडी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और सभी घाटों पर गंगा आरती के सीधे प्रसारण के लिये बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाएगा.
केन्द्र सरकार की मुख्य निर्माण कंपनी सीपीडबल्यूडी के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा नदी के बीच प्रस्तावित गलियारे पर भी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. योजना के अनुसार विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का भी इन एलईडी स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
अभियान चलाकर भरे जाएं आरक्षण कोटे के खाली पद, देशहित में भी ऐसे कदम उठाने बहुत जरूरी- मायावती
सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड: सीएम योगी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश, विपक्ष ने घेरा
योगी सरकार का फैसला: राम मंदिर के पुजारी और कर्मचारियों के भत्ते में वृद्धि