उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान करवाना एक चुनौती भरा काम: राम नाइक
वाराणसी: ''उत्तर प्रदेश में अगर शांतिपूर्ण मतदान हुआ तो यह एक नई बात होगी.'' यह बातें यूपी के गवर्नर राम नाइक ने कही. राज्यपाल राम नाइक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 5 फरवरी से 12 फरवरी 2017 तक होनें वाले 30वें फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचे थे. आपको बता दें कि वॉलीबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी में पहली बार वॉलीबॉल चैम्पियनशिप टेराफ्लेक्स मैटिंग पर खेला जा रहा है.
यूपी में शांतिपूर्ण मतदान करवाना एक चुनौती भरा काम
मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में शामिल होने आए राज्यपाल राम नाइक ने चुनावों में सभी राजनीतिक दलों को मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी. राज्यपाल ने कहा, “यूपी में शांतिपूर्ण मतदान करवाना एक चुनौती भरा काम है, अगर यूपी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ तो यह एक नई बात होगी.”
यूपी के जनता से वोट डालने की अपील
राज्यपाल ने कहा, “यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और पंजाब और गोवा में जिस तरह से बड़ी मात्रा में मतदान हुआ है उसे देख मै यूपी की जनता से अपील करना चाहता हूं कि यहां भी लोग शत प्रतिशत मतदान करें.” यूपी में 2012 और 2014 में 59 प्रतिशत मतदान हुआ था और 40 प्रातिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया था.
राम नाइक ने आगे कहा, “संविधान ने वोट डालने का अधिकार दिया है इसलिए सभी मतदाताओं का दायित्व बनता है कि वह मतदान करें. मतदाताओं के साथ मैं राजनैतिक पार्टियों से भी अपील करना चाहूंगा कि जो आचार संहिता बनाई गई है उसके अनुरूप उनको व्यवहार करना चाहिए, जिससे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो”
चुनाव में गलत बयानबाजी से बचे नेताविधानसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियों द्वारा बयानबाजी किए जाने को लेकर राज्यपाल ने कहा कि चुनाव में राजनैतिक बयानबाजी तो होगी ही और होनी भी चाहिए लेकिन उसका एक स्तर होना चाहिए. एक स्तर के आधार पर अपना कार्यक्रम क्या है और दूसरों की कमिया क्या है यह बताने का यह जंग है और यह जंग चलना चाहिए लेकिन मर्यादा के तहत करना आवश्यक है.