नई दिल्लीः यूपी निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस परीक्षा में सीएम योगी आदित्यनाथ पास हुए हैं. कुल 16 नगर निगम सीटों में से 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा. वहीं मायावती की पार्टी बसपा ने भी वापसी की और दो सीटों को अपने नाम किया. निकाय चुनाव में वाराणसी ने एक बार फिर बीजेपी पर यकीन जताया है और बीजेपी की मृदुला जायसवाल ने कांग्रेस की शालिनी यादव को 78843 वोटों से शिकस्त दे कर फिर से मेयर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखा है जानिए- वाराणसी नगर निगम के आखिरी नतीजे: मेयर पद के लिए किस पार्टी की हुई जीत- बीजेपी

मेयर चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी 00 01
बीएसपी 0 0
कांग्रेस 0 0
एसपी 0 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रुझान/नतीजे

कुल पार्षदों की संख्या-90
पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 00 38 38
बीएसपी 00 02 02
कांग्रेस 00 22 22
एसपी 00 13 13
अन्य 00 14 14
वाराणसी बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसके साथ ही ये पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है ऐसे में ये सीट बीजेपी के लिए बेहद अहम है. बता दें कि वाराणसी नगर निगम के मेयर पद पर पिछले 22 सालों से बीजेपी का ही मेयर रहा है. इस चुनाव नतीजे पर अपनी राय रखते हुए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि आपको देखने में लग रहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि सच्चाई है कि ये सब एक दूसरे के रिश्तेदार बन कर लड़ रहे हैं.